*पत्रकारों से मारपीट, गाली-गलौज और पिस्टल तानने वाले चार आरोपी गिरफ्तार*
राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

*एक आरोपी के पास से पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस बरामद, मेकाहारा अस्पताल में हुई थी घटना*
*रायपुर।* राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी के पास से *पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस* भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, *IBC-24 के पत्रकार तहसीन जैदी* 25 मई को उरला थाना क्षेत्र में हुई घटना की कवरेज के लिए अपने कैमरामैन के साथ मेकाहारा अस्पताल पहुंचे थे। वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड *जतीन (बाउंसर)* ने उनके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की, जिससे उन्हें चोट भी आई।
इसी मामले की जानकारी मिलने पर *लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार शिवम मिश्रा* भी अपने अन्य पत्रकार साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद *वसीम बाबू, सूरज राजपूत, मोहन राव गौरी और जतीन गंजीर* ने मिलकर रास्ता रोका, पत्रकारों को अपशब्द कहे और वसीम बाबू ने तो *पिस्टल तानते हुए "निपटा देने" की धमकी* तक दे डाली।
*FIR दर्ज, आरोपियों की हुई गिरफ्तारी*
मामले में थाना मौदहापारा में दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। पहली रिपोर्ट पर *धारा 115(2), 296 बीएनएस* और दूसरी रिपोर्ट पर *धारा 296, 115(2), 351(2), 126(2), 3(5) बीएनएस तथा आर्म्स एक्ट की धाराएं 25, 27* के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और *आरोपी वसीम अकरम उर्फ वसीम बाबू के पास से एक पिस्टल और 22 नग जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।*
*गिरफ्तार आरोपी –*
* *वसीम अकरम उर्फ वसीम बाबू* (37) – सिविल लाइंस, रायपुर
* *सूरज राजपूत* (30) – आमासिवनी, थाना विधानसभा, स्थायी पता कांकेर
* *मोहन राव गौरी* (38) – राजातालाब, रायपुर
* *जतीन गंजीर* (28) – काठाडीह, टिकरापारा; स्थायी पता अभनपुर
*पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।*