स्पा सेंटरों पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 से ज्यादा सेंटरों में एक साथ छापेमारी

रायपुर पुलिस ने मंगलवार को शहर भर के स्पा सेंटरों में एक साथ दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की।

स्पा सेंटरों पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 से ज्यादा सेंटरों में एक साथ छापेमारी

*संचालकों के दस्तावेज और कर्मचारियों की पहचान की गई चेक, बाहरी राज्यों से आए युवक-युवतियों का वेरिफिकेशन जारी*

*रायपुर.* रायपुर पुलिस ने मंगलवार को शहर भर के स्पा सेंटरों में एक साथ दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में *शहर के 80 से अधिक स्पा सेंटरों की औचक जांच* की गई।

इस दौरान पुलिस टीमों ने सेंटरों की *वैधता से जुड़े दस्तावेज, संचालन अनुमति और वहां काम कर रहे **युवक-युवतियों की पहचान संबंधी दस्तावेजों (जैसे आधार कार्ड व निवास प्रमाण)* की गहनता से जांच की। खासतौर पर छत्तीसगढ़ के बाहर से आए लोगों की जानकारी जुटाई गई है।

*पुलिस ने सभी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है*, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं इन सेंटरों की आड़ में कोई अनैतिक या संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हो रही।

इस कार्रवाई में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, **ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर, **पश्चिम एएसपी दौलत राम पोर्ते, **आईसीयूडब्ल्यू एएसपी ममता देवांगन, **सीएसपी अमन झा, अजय कुमार, करन कुमार उके, राजेश देवांगन, **डीएसपी रूचि वर्मा* सहित *शहर के सभी थानों के प्रभारी और करीब 200 पुलिसकर्मी शामिल* रहे।

*रायपुर पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी*, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे और स्पा की आड़ में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि न हो।