बाइक से नक्सल प्रभावित गांव पहुंचे मंत्री लखमा, ग्रामीणों से बोले- सड़क बनेगी तो विकास होगा, इसलिए सहयोग दें
सुकमा जिले के कोंटा ब्लाक का रामाराम, पिडमेल व करिगुंडम गांव जोकि घोर नक्सल प्रभावित है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा दुपहिया पर सवार होकर पहुंचे।

सुकमा। आजादी के 76 सालों बाद पहली बार कोई मंत्री छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के गांवों में पहुंचा। मंत्री कवासी लखमा दुपहिया पर सवार होकर कोंटा ब्लाक के धुर नक्सल प्रभावित रामराम व पिडमेल इलाके में पहुंचे। मंत्री लखमा ने यहां के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान मंत्री लखमा ने गांव में स्कूल भवन का शिलान्यास किया।