स्कूली बच्चों ने रक्षा सूत्र बांधकर किया मतदान के प्रति जागरूक
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल सोरिदभाट की छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एक अनोखा तरीका अपनाया।
धमतरी । कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल सोरिदभाट की छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एक अनोखा तरीका अपनाया।
इन बच्चों ने सोरिद एवं जोधापुर वार्ड के मतदाताओं को घरों में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं की कलाइयों में मौली धागा रक्षा सूत्र के रूप में बांधकर अनिवार्यतः मतदान करने का संकल्प दिलाया।
विद्यार्थियों के द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सोरिद एवं जोधापुर वार्ड के 120 परिवार के लगभग 300 मतदाताओं को रक्षा सूत्र बांधा।
इस दौरान इन बच्चों ने विद्यालय से रैली के रूप में निकल कर मुख्य चौक-चौराहो, मार्गाे में नारा लगाते हुए वार्ड भ्रमण किया और मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम में हाईस्कूल सोरिदभाट की प्राचार्या डॉ रचना मिश्रा एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें और बच्चे उपस्थित थे।
Live24Newscg