"दूल्हा राजा" का दूसरा गाना कल आएगा
राज वर्मा ने वजन घटाने क्या तरीका अपनाया था?

LIVE24 NEWS I रायपुर @ सिने 36. राज वर्मा कृत छत्तीसगढ़ी फिल्म "दूल्हा राजा" 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसका एक गाना लॉन्च हो चुका है। 29 दिसंबर को दूसरा गीत रिलीज किया जाएगा। एस आर के म्यूजिक यूट्यूब चैनल में सुबह 7 बजे मेहंदी रचाले रिलीज होगा।
बता दें कि फिल्म में राज और काजल सोनबेर की जोड़ी दिखाई देने वाली है। राज ने इस फिल्म के लिए स्पेशल डाइट चार्ट फॉलो किया था ताकि उनकी फिटनेस दिखाई दे।
राज ने बताया, कुछ समय से विशुद्ध पारिवारिक फिल्मों को ब्रेक लग गया गई। यह फिल्म उस कमी को पूरा करेगी। फिल्म में दहेज की समस्या को रेखांकित किया गया है।