रामलला प्राण प्रतिष्ठा : दुर्ग में कसारीडीह में रामजानकी मंदिर प्रांगण आयोजन

धार्मिक नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। दुर्ग ज़िले में भी समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है। दुर्ग जिला मुख्यालय में भी 22 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कसारीडीह स्थित रामजानकी मंदिर प्रांगण में किया गया है।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा : दुर्ग में कसारीडीह में रामजानकी मंदिर प्रांगण आयोजन

दुर्ग । धार्मिक नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। दुर्ग ज़िले में भी समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है। दुर्ग जिला मुख्यालय में भी 22 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कसारीडीह स्थित रामजानकी मंदिर प्रांगण में किया गया है।

कार्यक्रम सांसद विजय बघेल के मुख्य अतिथ्य और विधायक दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में तथा विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, विधायक अहिवारा डोमनलाल कार्सेवाड़ा, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, विधायक पाटन भूपेश बघेल, विधायक भिलाई नगर देवेन्द्र यादव, नगर पालिका निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल व जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव की गरिमामई उपस्थिती में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान आनंद धारा मानस मण्डली मालूद, सांई मानस परिवार अण्डा, उपासना मण्डली करेल, रघुनायक मानस मण्डली परसाही और नवतुलसी मानस परिवार जोगीगुफा द्वारा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जायेगी।