नशीली दवाई, जुआ-सट्टा, शराब की अवैध बिक्री पर डीजीपी के सख्त तेवर...
छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने सोमवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी रेंज के आईजी और सभी जिलों के एसपी को नशीले पदार्थों, जुआ-सट्टा और शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रायपुर । छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने सोमवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी रेंज के आईजी और सभी जिलों के एसपी को नशीले पदार्थों, जुआ-सट्टा और शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने नक्सल ऑपरेशन और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
अशोक जुनेजा ने प्रदेश के नक्शल प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय आदिवासियों के विरूद्ध दर्ज आपराधिक मामलों को त्वरित निराकरण कार्यवाही की भी समीक्षा की। उन्होंने शेष प्रकरणों का जल्द न्यायालय से निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने चिटफंड कंमनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की।
चीटफंड कंपनियों के मामलों में न्यायालय ने 127 करोड 48 लाख रुपए की संपत्ति की नीलामी, कुर्की का अंतिम आदेश दिया है, जिसमें से 54 करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति नीलामी, कुर्की एवं राजीनामा से राज्य शासन के खाते में प्राप्त हो चुकी है। इस राशि में से 33 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि 45 हजार 593 निवेशकों को वितरित की जा चुकी है। बैठक में प्रदेश में भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आपराधिक स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई।