कलेक्टर ने की खाद भण्डारण व वितरण की समीक्षा
कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को क़ृषि, सहकारिता एवं अन्य सम्बधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में उर्वरक भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की।

बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को क़ृषि, सहकारिता एवं अन्य सम्बधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में उर्वरक भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने यूरिया की बढ़ती मांग को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकता अनुसार प्राथमिकता से समितियो में यूरिया उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि जिन समितियों में यूरिया उर्वरक की ज्यादा मांग है वहां प्राथमिकता से उपलब्ध कराए। किसानों को नैनो यूरिया उपयोग के लिए प्रेरित करें। किसानों को खाद लेने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।उन्होंने तय मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर कार्यवाही करने लगातार जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही छूटे हुए किसानो का एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन की कार्यवाही में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
बताया गया कि विगत दिनों 400 मेट्रिक टन यूरिया का आवंटन मिला है जिसे समितियों में भण्डारण किया गया है एवं आगामी 3 से 4 दिन में पुनः 400 मेट्रिक टन यूरिया मिलने की संभावना है। वार्तमान में 53 मेट्रिक टन यूरिया डबल लॉक में उपलब्ध है जिसे समितियों को वितरित किया जा रहा है। अब तक लक्ष्य 27000 मेट्रिक टन के विरूद्ध 28700 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है।