क्लाइंट की हत्या करने वाला 'वकील' गिरफ्तार – पत्नी सहित चार आरोपी पकड़े गए, लाश को सीमेंट डालकर ट्रॉली बैग में बंद किया था ।
दिल्ली एयरपोर्ट से फरार दंपत्ति को पुलिस ने फ्लाइट उतरते ही दबोचा, 30 लाख की रकम हड़पने के बाद की गई थी हत्या

रायपुर। राजधानी रायपुर में डी.डी. नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा हुआ है। मृतक किशोर पैकरा की हत्या के आरोप में पुलिस ने वकील बताने वाले *अंकित उपाध्याय* और उसकी पत्नी *शिवानी शर्मा* समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 30 लाख रुपये की ठगी छुपाने के लिए अपने ही क्लाइंट की निर्मम हत्या की थी।
हत्या के बाद शव को सीमेंट डालकर ट्रॉली बैग और टिन पेटी में किया बंद
दिनांक 23 जून को पुलिस को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पीछे डिपरापारा नाला के पास एक *टिन पेटी* में बदबू आने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पेटी खोली, तो उसके अंदर एक *लाल रंग की ट्रॉली बैग* में बंद एक अधेड़ पुरुष की लाश पाई गई, जिसकी पहचान बाद में *किशोर पैकरा* (58 वर्ष, निवासी हांडीपारा, आजाद चौक, रायपुर) के रूप में हुई।
शव के ऊपर *सीमेंट डालकर* बदबू छुपाने की कोशिश की गई थी। मृतक के दोनों पैर बंधे हुए थे और गले में चाकू के निशान थे।
हत्या की जड़: 30 लाख की ठगी और लगातार दबाव
जांच में खुलासा हुआ कि किशोर पैकरा ने वर्ष 2015-16 में आजाद चौक स्थित मकान को एक व्यक्ति को बेचा था, लेकिन कब्जा नहीं दिया। यह मामला कोर्ट में चल रहा था। आरोपी *अंकित उपाध्याय*, जो खुद को वकील बताता है, ने किशोर पैकरा को विश्वास में लेकर उसका केस अपने हाथ में लिया और 30 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में वसूल लिए।
किशोर पैकरा लगातार अपनी रकम वापस मांग रहा था, जिससे परेशान होकर अंकित ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की योजना बना डाली।
योजना, हत्या और शव ठिकाने का पूरा ताना-बाना
* 19 जून: आरोपियों ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक किराए का कमरा लिया
* 21 जून: अंकित किशोर पैकरा को झांसा देकर वहां लाया
* 22 जून: अंकित और उसकी पत्नी ने मिलकर गला दबाकर और चाकू से वार कर हत्या की
* शव को ट्रॉली बैग में डालकर, सीमेंट डालकर बदबू छिपाई
* टिन की पेटी में बंद कर शव को सुनसान जगह फेंका
* सबूत मिटाने के लिए चाकू और टॉवेल को नाले में फेंका गया
दिल्ली भागने की कोशिश नाकाम, एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी
हत्या के बाद आरोपी दंपत्ति दिल्ली भागने की फिराक में थे। दोनों 23 जून की रात दिल्ली की फ्लाइट में सवार हुए। रायपुर पुलिस की सतर्कता से *दिल्ली एयरपोर्ट* पर फ्लाइट उतरते ही दोनों को पकड़ लिया गया।
साइबर, एंटी क्राइम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
* *घटना स्थल की जांच*: फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से
* *CCTV फुटेज खंगाले* गए और वाहन नंबर से आरोपियों की पहचान हुई
* *ऑनलाइन पेमेंट ट्रेस* कर शिवानी शर्मा का नाम सामने आया
* *मकान मालिक और ऑटो चालक से पूछताछ* कर पुख्ता सबूत मिले
गिरफ्तार आरोपी
1. अंकित उपाध्याय (31) – मास्टरमाइंड, खुद को वकील बताता है
2. शिवानी शर्मा (24) – पत्नी, हत्या में साथ
3. विनय यदु (23) – शव को ठिकाने लगाने में सहयोग
4. सूर्यकांत यदु (21) – वाहन और मदद में शामिल
बरामद सामान
* अल्टो कार (CG 04 B 7744)
* दो दोपहिया वाहन
* 5 मोबाइल
* हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून लगे टॉवेल
मुकदमा दर्ज
थाना डी.डी. नगर में *अपराध क्रमांक 255/25* के तहत *धारा 103(1), 238क, 61(2), 3(5) बी.एन.एस.* के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीम को नकद इनाम की घोषणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *डॉ. लाल उमेद सिंह* द्वारा इस जटिल हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को *नकद इनाम देने की घोषणा* की गई है।