बुमराह की शानदार गेंदबाजी

 हैदराबाद के मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने इंग्लिश ओपनिंग बल्लेबाज बेन ड्यूकेट को अंदर आती गेंद पर शानदार तरीके से बोल्ड कर दिया।

बुमराह की शानदार गेंदबाजी
चारों खाने चित हुआ अंग्रेज बल्लेबाज

हैदराबाद  । हैदराबाद के मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने इंग्लिश ओपनिंग बल्लेबाज बेन ड्यूकेट को अंदर आती गेंद पर शानदार तरीके से बोल्ड कर दिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जहां अपनी पहली पारी में 246 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई थी तो वहीं भारतीय टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने अपनी पहली पारी में 436 रनों का स्कोर बनाने के साथ 190 रनों की बड़ी बढ़त को भी हासिल किया। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी अच्छी शुरुआत करते हुए 45 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। वहीं दूसरे विकेट के लिए बेन ड्यूकेट और ओली पोप के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली, लेकिन बुमराह ने इस खतरनाक हो रही साझेदारी को उस समय तोड़ा जब उन्होंने अपनी एक शानदार इनस्विंग गेंद पर बेन ड्यूकेट को बोल्ड किया।