कांग्रेस नेता विनोद का बढ़ा कद, बनाये गए महासचिव
कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी व दुर्ग ग्रामीण युवक कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता विनोद गुप्ता को प्रदेश किसान कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है।

भिलाई । कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी व दुर्ग ग्रामीण युवक कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता विनोद गुप्ता को प्रदेश किसान कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है। गुप्ता को महासचिव बनाये जाने से दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस के युवा नेताओं सहित उनके समर्थकों में भारी हर्ष का माहौल है। ज्ञातव्य हो कि विनोद गुप्ता लंबे समय से यूथ कांग्रेस की राजनीति से जुड़े हुए हैं और वे पूरी निष्ठा व शिद्दत से पार्टी के लिए कार्य करते हुए पार्टी के हित में लगातार कार्य करने के पुरस्कार के रूप में उन्हें ये पद दिया गया है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पाउवारा में खेती किसानी करने वाले विनोद गुप्ता की सक्रियता को देखते हुए गृह एवं कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुसंशा तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने विनोद गुप्ता को प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्त पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।