सामूहिक प्रयास से निर्वाचन दायित्व का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए : कलेक्टर
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने कहा कि सामूहिक प्रयास से निर्वाचन दायित्व का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संवेदनशीलता के मापदंड के आधार पर ही मतदान केन्द्रों का संवेदनशील केंद्र के रूप में चिन्हांकित किए जाने कहा।

जगदलपुर। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने कहा कि सामूहिक प्रयास से निर्वाचन दायित्व का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संवेदनशीलता के मापदंड के आधार पर ही मतदान केन्द्रों का संवेदनशील केंद्र के रूप में चिन्हांकित किए जाने कहा। साथ ही रूट चार्ट और आपातकालीन परिस्थितियों की तैयारी कर निर्बाध निर्वाचन करवाने की तैयारी करने के निर्देश दिए। सभी सेक्टर अधिकारी भौतिक रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों का आपसी समन्वय कर वनरेबिलिटी के मापदंड की जाँच करें। रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट में कोई अंतर नहीं दिखना चाहिए, मतदान केंद्रों का पुनः निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाएं। प्रारंभिक होमवर्क बेहतर होना जरूरी ताकि निर्वाचन कार्य निर्बाध रूप से संपादित किया जा सके।