एआईसीसी ने मंत्री अकबर को चुनाव घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष बनाया
विधानसभा चुनाव के लिए केबिनेट मंत्री अकबर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

रायपुर । विधानसभा चुनाव के लिए केबिनेट मंत्री अकबर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष मंत्री अकबर बनाए गए हैं। वहीं वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत, प्रेम साय सिंह सहित 23 सदस्य बनाए गए हैं।