5 टीआई का तबादला, एसएसपी ने जारी किया आदेश...

आचार संहिता हटते ही विभागों में अदला-बदली का दौर शुरू हो गया है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पांच निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।

5 टीआई का तबादला, एसएसपी ने जारी किया आदेश...

रायपुर । आचार संहिता हटते ही विभागों में अदला-बदली का दौर शुरू हो गया है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पांच निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।

लिस्ट में जिनके नाम शामिल है, उनमें अविनाश सिंह को थाना प्रभारी डीडी नगर से पंडरी, जितेंद्र ताम्रकार को पंडरी से कोतवाली, विनीत दुबे कोतवाली से धरसीवां थाना प्रभारी, शिवेंद्र राजपूत को धरसींवा से डीडी नगर और गिरीश तिवारी को एसीसीयू से डीसीबी/डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है।

देखें आदेश...