एआईसीसी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए भूपेश
राहुल गांधी की अगुआई में निकलने वाली भारत न्याय यात्रा और आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार की दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

रायपुर। राहुल गांधी की अगुआई में निकलने वाली भारत न्याय यात्रा और आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार की दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
दिल्ली दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि एआईसीसी की बैठक है। जो हमारी तीन दिन की बैठक थी उसकी रिपोर्ट आज हाई कमान को हम सौपेंगे, उसे पर चर्चा होगी। जो भी दिशा निर्देशों होगा हम आगे बढ़ेंगे। वहीं राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर कहा कि पदयात्रा का असर होता ही है। पदयात्रा छत्तीसगढ़ में होगी तो हम शामिल होंगे ही। एआईसीसी जैसे निर्देश देगी हम उसका पालन करेंगे और पदयात्रा में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में यात्रा कहां-कहां से गुजरेगी आज उस पर चर्चा हो सकती है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठकों को दौर कांग्रेस ऑफिस में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, राज्यों के प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक दल के नेता भाग लेंगे।