कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में होने लगा आधार बेस हाजिरी और ईऑफिस से कार्य

1 जनवरी से सारंगढ़ स्थित कलेक्टर कार्यालय में आधार बेस उपस्थिति प्रारम्भ किया गया है।

कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में होने लगा आधार बेस हाजिरी और ईऑफिस से कार्य

सारंगढ़ बिलाईगढ़। 1 जनवरी से सारंगढ़ स्थित कलेक्टर कार्यालय में आधार बेस उपस्थिति प्रारम्भ किया गया है। इससे शासकीय कर्मियों की समय पर उपस्थिति ऑनलाइन मानिटरिंग की जा रही है। इसी प्रकार ई ऑफिस से सरकारी कार्य भी कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के लगभग सभी विभाग द्वारा किया जा रहा है। इससे अपने राज्य स्तर के कार्यालय सहित सभी अन्य विभागों से पत्र व्यवहार और नोटशीट आदि प्रक्रिया अब डिजिटलीकरण हो रहा है। इससे अधिकारी कर्मचारी और एक दूसरे ऑफिस से फ़ाइल भेजने में  दूरी के आधार पर शासकीय सेवक द्वारा लाना ले जाना पड़ता था, उससे समय बच रहा है और कार्य में गति आएगा। साथ ही शासकीय सेवकों को आना जाना भी नहीं पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि यह हाजिरी कर्मचारियों की उपस्थिति को उसके अंगूठे और चेहरे के साथ साथ आधार कार्ड के माध्यम से दर्ज किया जाता है। यह प्रणाली सभी सरकारी विभागों और संस्थानों में लागू की गई है। अब हाजिरी पारदर्शी हो गया है और फर्जी हाजिरी नहीं किया जा सकता।