बिंदास बहुरानी अब फिल्मों में, 'जानकी' में होगी शानदार भूमिका

छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोकगीतों के वीडियो एल्बमों में अपने शानदार अभिनय से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली धमतरी की कलाकार वंदना साहू यानी बिंदास बहुरानी इन दिनों एन.माही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ फिल्म 'जानकी' में काम कर रही हैं।

बिंदास बहुरानी अब फिल्मों में, 'जानकी' में होगी शानदार भूमिका

छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोकगीतों के वीडियो एल्बमों में अपने शानदार अभिनय से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली धमतरी की कलाकार वंदना साहू यानी बिंदास बहुरानी इन दिनों एन.माही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ फिल्म 'जानकी' में काम कर रही हैं। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक बिंदास बहुरानी इन दिनों बलौदाबाजार के खटियापाटी गांव में नायक दिलेश साहू और नायिका अनिकृति चौहान व जीत शर्मा के साथ शूटिंग में व्यस्त है।
बिंदास बहुरानी उन कलाकारों के लिये भी रोल मॉडल है जो विवाह के बाद सिनेमा छोड़ देते हैं। बल्कि वंदना ने तो अपने कैरियर की नई ऊंचाई विवाह के बाद ही पाया है। आज वे अपने परिवार के बदौलत ही इस मुकाम पर पहुंची है। 
बिंदास बहुरानी उपनाम के साथ उन्होने सोन चिरईया, सुरता आथे पापा, रंग देहंव रंग गुलाल म, भोला संग लगन, आमा मउर, रेल गाड़ी छुकछुक, सुवा सुन लेहु जी जैसे सुपरहिट गीतों में भावनाभिनय से वे अब छॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रही है। 
गीतकार मिनेश साहू के शानदार गीत 'गड़हा ददरिया आमा मउर' आज भी काफी पसंद किया जा रहा है। बिंदास बहुरानी इसी तरह के खास लोकगीतों के लिए जानी जाती है। अब फीचर फिल्म में भी उनकी अदा देखना है, जो जानकी में देखने को मिलेगा। बहरहाल ये फिल्म तो दिसंबर में आने वाला है तो इस फिल्म के लिए बिंदास बहुरानी यानी वंदना साहू को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं....