मेमन समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने उठाया फ्री-मेडिकल कैंप का लाभ

यंग मेमन एसोसिएशन रायपुर व अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर, कालीबाड़ी रायपुर के संयुक्त प्रयास से 18 फरवरी को रायपुर के महिला मुस्लिम हॉल मोती बाग के पास बंजारी वाले बाबा के सामने फ्री-मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में रायपुर के सभी वर्ग एवं धर्म के लोगो की ब्लड शुगर , कोलेस्ट्रॉल, ब्लड ग्रुप जैसी अन्य जांच नि:शुल्क की गई। इस शिविर में रायपुर के विख्यात डॉक्टरों द्वारा जनरल मेडिसिन, आंखो की जांच, दांतो की जांच, प्राकृतिक चिकित्सा दवारा इलाज व निशुल्क परामर्श दिया गया। इस कैंप पर आंखो के ड्रॉप्स एवं अन्य दवाइया का भी निशुल्क वितरण किया गया।

मेमन समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने उठाया फ्री-मेडिकल कैंप का लाभ

रायपुर । यंग मेमन एसोसिएशन रायपुर व अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर, कालीबाड़ी रायपुर के संयुक्त प्रयास से 18 फरवरी को रायपुर के महिला मुस्लिम हॉल मोती बाग के पास बंजारी वाले बाबा के सामने फ्री-मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में रायपुर के सभी वर्ग एवं धर्म के लोगो की ब्लड शुगर , कोलेस्ट्रॉल, ब्लड ग्रुप जैसी अन्य जांच नि:शुल्क की गई। इस शिविर में रायपुर के विख्यात डॉक्टरों द्वारा जनरल मेडिसिन, आंखो की जांच, दांतो की जांच, प्राकृतिक चिकित्सा दवारा इलाज व निशुल्क परामर्श दिया गया। इस कैंप पर आंखो के ड्रॉप्स एवं अन्य दवाइया का भी निशुल्क वितरण किया गया।

कैंप की जानकारी देते हुए यंग मेमन एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद ईसाणी ने बताया कि इस शिविर का लाभ मेमन समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों ने भी उठाया। शिविर में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर व हालाई मेमन जमात के प्रेसिडेंट मोहम्मद अख्तर ढेबर के साथ हालाई मेमन जमात रायपुर के पदाधिकारी उपस्थित रहे और यंग मेमन एसोसिएशन टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आगे भी जनहित के इस तरह के कार्य करते रहे।



इसी कड़ी में यंग मेमन एसोसिएशन रायपुर और अपोलो डायग्नोस्टिक ने शिविर में आये हुई जनता, डॉक्टर्स एवम नर्सिंग स्टॉफ का आभार व्यक्त करते हुऐ स्मृति चिन्ह प्रदान किया।