बिन्द्रनवागढ़ विधायक की अनुशंसा पर 7 निर्माण कार्यों के लिए 49 लाख 79 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक धु्रव की अनुशंसा पर कलेक्टर बीएस उइके ने 7 निर्माण कार्यों के लिए 49 लाख 79 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
गरियाबंद। बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक धु्रव की अनुशंसा पर कलेक्टर बीएस उइके ने 7 निर्माण कार्यों के लिए 49 लाख 79 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड देवभोग, अंतर्गत ग्राम पंचायत दरलीपारा में गौठान मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत निष्टीगुड़ा में आडमुडीयापारा मार्ग पर पुलिया निर्माण तथा ग्राम पंचायत कुम्हड़ईखूर्द के शिवमंदिर मार्ग में अटल खेत के पास पुलिया निर्माण तथा ग्राम पंचायत डोहेल में आड़कटा तालाब मार्ग पर पुलिया निर्माण कराया जाएगा। उक्त चारों निर्माण कार्याें के लिए पृथक-पृथक रूप से 4 लाख 97 हजार रूपयें की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत निष्टीगुड़ा के फुलीमुड़ा से अडारपारा मार्ग में पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत झिरीपानी में बंदपारा में पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत दहीगाँव में प्राथमिक शाला बंदपारा मार्ग में महेश्वर के खेत पास पुलिया निर्माण कराया जाना है। उक्त तीनों निर्माण कार्यों के लिए पृथक-पुथक रूप से 9 लाख 97 हजार रूपयें की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई हैं तथा उक्त सातों निर्माण कार्याें के लिए क्रियान्वयन एजंेसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग को सौंपा गया है।
Live24Newscg