छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर स्कूल एवं महाविद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में पुस्तक वाचन एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर स्कूल एवं महाविद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

बालोद । छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में पुस्तक वाचन एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बुधवार 10 सितंबर को जिले के गुरूर विकासखण्ड के 137 शासकीय प्राथमिक शाला, 68 उच्च प्राथमिक शाला एवं 32 हायर सेकण्डरी स्कूल सहित कुल 237 विद्यालयों में पुस्तक वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खलारी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलारी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अर्जुंदा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोड़ेना आदि जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पुस्तक वाचन एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा पुस्तकों के अध्ययन के महत्व, उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महापुरूषों की जीवनी के अलावा विभिन्न ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणास्पद पुस्तकों का वाचन किया। समारोह में शिक्षक-शिक्षिकों के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।