अवैध संबंध बना मौत का कारण, पत्नी और पति समेत 3 गिरफ्तार – खमतराई पुलिस की बड़ी सफलता
थाना खमतराई क्षेत्र में रावाभाठा स्थित मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लॉट में बोरी में बंद युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी।

रायपुर। थाना खमतराई क्षेत्र में रावाभाठा स्थित मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लॉट में बोरी में बंद युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए एक महिला सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध संबंध से भड़की हत्या
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक रामा माड़े (23 वर्ष) निवासी उड़ीसा, जो मेटल पार्क की आरआर इंडस्ट्रीज में मजदूरी करता था, का उसी कंपनी की महिला कर्मचारी सोनम बंजारे से अवैध संबंध था। घटना के दिन सोनम अपने घर पर मृतक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। तभी उसका पति कृष्णा बंजारे अचानक घर पहुंचा और दोनों को देखकर आगबबूला हो गया।
लकड़ी के बत्ते से सिर कुचलकर हत्या
कृष्णा ने आवेश में आकर मृतक रामा माड़े के सिर पर लकड़ी के बत्ते से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सोनम और कृष्णा ने पहचान छिपाने के लिए शव को बोरी में भरकर रस्सी से हाथ-पैर बांधे और चेहरे पर कपड़ा लपेट दिया। रात में कृष्णा ने अपने साथी रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम की मदद से मोटरसाइकिल (CG 04 DV 9405) पर लाश को ले जाकर सुनसान जगह फेंक दिया।
पुलिस की तेजी से खुला राज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और गहन पूछताछ के आधार पर मृतक की शिनाख्त की और आरोपियों तक पहुंच गई।
गिरफ्तारी और जब्ती
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता और मोटरसाइकिल बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी
कृष्णा बंजारे, उम्र 44 वर्ष, निवासी आज़ाद नगर महादेव चौक, रावाभाठा।
रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम, उम्र 40 वर्ष, निवासी तिरंगा चौक रावाभाठा।
सोनम बंजारे, उम्र 30 वर्ष, निवासी आज़ाद नगर महादेव चौक, रावाभाठा।
मामला अपराध क्रमांक 964/25 धारा 103, 238 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना खमतराई और थाना उरला की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।
खमतराई पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सनसनीखेज हत्या का खुलासा, पूरे इलाके में चर्चा का विषय