राजधानी रायपुर में बोरी में मिली लाश, इलाके में मची सनसनी

राजधानी के उरला क्षेत्र स्थित मेटल पार्क के पास आज सुबह एक बोरी में बंद लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

राजधानी रायपुर में बोरी में मिली लाश, इलाके में मची सनसनी

रायपुर। राजधानी के उरला क्षेत्र स्थित मेटल पार्क के पास आज सुबह एक बोरी में बंद लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बोरी देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ और पास जाकर झांकने पर जब मानव अंग दिखाई दिए तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका है कि किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरी में भरकर फेंका गया।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं, वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की तलाश कर रही है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश, लूटपाट या अन्य कारण भी हो सकते हैं।
घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग इस वारदात को लेकर हैरान हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।