साहू संघ के पदाधिकारियों ने लिया शपथ, निर्विरोध निर्वाचन बनी मिसाल
राजधानी के भामाशाह छात्रावास, टिकरापारा में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।

रायपुर। राजधानी के भामाशाह छात्रावास, टिकरापारा में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि “तीन दशक बाद निर्विरोध निर्वाचन होना समाज के लिए गर्व की बात है।” अध्यक्षता कर रहे पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसे सामाजिक परिपक्वता का प्रतीक बताया। अति विशिष्ट अतिथि *मोतीलाल साहू* ने कहा कि इस बार अध्यक्ष पद हेतु 12 उम्मीदवार थे, लेकिन सभी ने सहमति बनाकर सामाजिक एकता को सर्वोपरि रखा।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में डॉ. नीरेन्द्र साहू (अध्यक्ष), सत्यप्रकाश साहू, तिलक साहू, साधना साहू, डॉ. सुनील साहू, चंद्रावती साहू, प्रदीप साहू व बीना साहू शामिल हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।