धमतरी की 18 हजार श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस

जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 11 हजार 4 सौ 68 कार्यों के लिए राशि 104 करोड़ 73 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।

धमतरी की 18 हजार श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस

धमतरी । जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 11 हजार 4 सौ 68 कार्यों के लिए राशि 104 करोड़ 73 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। जिसमें नया तालाब निर्माण, डबरी निर्माण कार्य, सिंचाई नहर नाली निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य भूमि सुधार, डबरी निर्माण कार्य, व्यक्तिगत कुंआ निर्माण कार्य, पुराने जलाशय नाला सफाई एवं पुनरूद्धार कार्य, तालाब गहरीकरण एवं पचरी पिचिंग, तालाब में इनलेट आउटलेट निर्माण कार्य, जल निकासी कच्ची नाली निर्माण कार्य, मिट्टी सड़क निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य नाडेप टंकी निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य सोकपिट निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य बकरी शेड निर्माण कार्य, सामुदायिक कम्पोस्ट निर्माण कार्य, सामुदायिक नाडेप टैंक निर्माण कार्य, ठोस अपशिष्ट तरल प्रबंधन कार्य, प्रधानमंत्री आवास में 90 दिन मजदूरी कार्य हैं। वर्तमान में योजनांतर्गत 274 पंचायत में 18 हजार 03 सौ 91 श्रमिक नियोजित है।

इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक माह के 07 तारीख को रोजगार दिवस मनाया जाना है। उन्होंने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये बताया कि ग्राम पंचायत में रोजगार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मनरेगा से जुड़ी समस्याओं का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर की जा सके। इसमें नवीन जॉब कार्ड, लंबित मजदूरी भुगतान, कार्य मांगने सहित अन्य जानकारी से श्रमिकों को अवगत कराया जायेगा। अब छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान और श्रमिकों को मजदूरी के लिए कई किलोमीटर का सफर कर जिला मुख्यालय पहुंचने की जरूरत नहीं होगी।



रोजगार दिवस मजदूरों के प्रति योजना की नई जानकारी विकसित करने की दृष्टि से एक्ट में वर्णित प्रावधान व अधिकार के प्रति समझ विकसित करना, योजना में नवीन संशोधन के बारे में व्यापक प्रचार- प्रचार करने,नये परिवारों का पंजीयन, परिवार रोजगार कार्ड में नये सदस्यों का नाम जोड़ना, रोजगार हेतु मांग प्राप्त करना एवं उन्हें तिथि युक्त पावती देना, लंबित मजदूरी भुगतान के कारणों का पता लगाना और आ रही समस्या का समाधान करना, शुरू किए जाने वाले नए कार्यों पर विचार, कार्यस्थल पर शिकायतों का निवारण, जिन परिवारों का 15 दिवस, 50 दिवस, 75 दिवस रोजगार प्राप्त हुआ है उनकी पहचान कर उन्हें मांग अनुरूप 100 दिवस रोजगार प्रदान करना, मजदूरी दर की जानकारी प्रदान करना।