बिना चुनाव पंच को बना दिया स्थानापन्न सरपंच
जनपद पंचायत स. लोहारा की ग्राम पंचायत कोयलारी में स्थानापन्न सरपंच के चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

कवर्धा। जनपद पंचायत स. लोहारा की ग्राम पंचायत कोयलारी में स्थानापन्न सरपंच के चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम पंचायत की महिला उपसरपंच श्रीमती शांता बाई साहू ने पंचायत चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत की है।
श्रीमती साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती उत्तरा बाई साहू को धारा 40 के तहत बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद 2 दिसंबर को स्थानापन्न सरपंच का चयन होना था। सचिव रतनसिंह साहू द्वारा इस संबंध में सूचना जारी की गई थी। इस पद के लिए दो उम्मीदवारों—श्रीमती शांता बाई साहू और श्रीमती जान्त्री बाई साहू—ने अपनी दावेदारी पेश की।
आरोप: बिना चुनाव किया गया चयन
श्रीमती साहू का आरोप है कि चुनाव अधिकारियों, जिनमें आरआर निरूटी और सचिव रतनसिंह शामिल थे, ने प्रक्रिया का पालन नहीं किया और चुनाव आयोजित किए बिना ही श्रीमती जान्त्री बाई को स्थानापन्न सरपंच घोषित कर दिया। उन्होंने दावा किया कि यह निर्णय कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों और श्रीमती जान्त्री बाई के पति दानी राम साहू के दबाव में लिया गया।
लिखित शिकायत और जांच की मांग
श्रीमती शांता बाई साहू ने इस मामले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है। उन्होंने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मामले की गहन जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया
ग्राम पंचायत के निवासियों का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। यदि नियमों का उल्लंघन हुआ है, तो इसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।
यह मामला अब जिला पंचायत के अधिकारी के निर्णय पर निर्भर करता है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।