अब एटीएम से 10 हजार निकालने पर नहीं आएगा ओटीपी, जानें ये नया नियम
बैंकिंग उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली खबर है कि अब उन्हें एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने के लिए ओटीपी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

रायपुर। बैंकिंग उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली खबर है कि अब उन्हें एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने के लिए ओटीपी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बताया जा रहा है कि बहुत से एसबीआइ सहित कई राष्ट्रीयकृत बैंकों ने अब ओटीपी हटा दिया गया है। इसके चलते अब उपभोक्ता एटीएम से सीधे ही 10 हजार रुपये निकाल सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना काल के समय से बैंकों ने 10 हजार रुपये की राशि निकालने पर ओटीपी शुरू किया था।इसके कारण उपभोक्ता जब एटीएम से 10 हजार रुपये निकालता था, तो पहले उसके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नंबर में ओटीपी आता था और ओटीपी डालने के बाद ही पैसे बाहर आते थे। उपभोक्ताओं के लिए यह बड़ी राहत वाली बात है।
अब किसान क्रेडिट कार्ड भी मोबाइल में
अगर आप किसान तो बैंको ने किसानों के लिए भी बड़ी राहत दी है। जैसा कि आप सभी जानते है कि क्रेडिट कार्ड के काफी फायदे होते है और किसान कार्ड की मदद से कम ब्याज दर पर ही लोन इश्यू हो जाता है। इसका फायदा आप भी उठा सकते है I
यूनियन बैंक के अधिकारी ने बताया कि अगर किसानों का अकाउंट यूनियन बैंक में है तो इसका फायदा वे उठा सकते है। किसानों को अब डिजिटली तौर पर किसान क्रेडिट कार्ड सर्विस दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि खेती की जमीन से जुड़े जो डाक्यूमेंट्स होते है,उसके लिए बैंक ब्रांच में उपस्थिति दिखाने की अनिवार्यता को भी खत्म किया जा रहा है। बैंकों की ओर से जो पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुए है,उसमें यह सुविधा मिली है।
मुद्रा लोन के लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर
उद्यम आधार है तो अब मुद्रा लोन के लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर
बैंकिंग अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब आपको मुद्रा लोन के लिए भी बैंक के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर आपके पास उद्यम आधार है तो आपको बड़ी आसानी से घर बैठे ही मुद्रा लोन मिल जाएगा। आप अपने मोबाइल पर ही 50 हजार से 10 लाख तक का मुद्रा लोन पा सकते है। डाक्यूमेंटेशन सहित अन्य सभी कार्य आपके मोबाइल में होते है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ही इसे शुरू किया गया है।