कुनबी समाज ने किया विधायक रिकेश सेन का सम्मान

भिलाई । मकर सक्रांति पर विधायक रिकेश सेन का खेडुले क्षत्रिय कुनबी समाज संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा दशहरा मैदान शांति नगर में गुलदस्ता एवं फुलों के हार द्वारा सम्मान किया गया। समाज की ओर से नये वर्ष की शुभकामनाओं के साथ श्री सेन को नवनिर्वाचित विधायक होने पर बधाई पत्र भेंट किया गया। विधायक रिकेश सेन के द्वारा भी कुनबी समाज संगठन को जो भी आवश्यकता होगी उसमें सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। सम्मान समारोह में समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नाकतोड़े, सचिव रवि नामदेव प्रधान, उपाध्यक्ष मुकेश नाकतोड़े, बबलू नाकतोड़े, सुरेश मिसार, सूरजलाल ठाकरे, अनिल नाकतोड़े, कोषाध्यक्ष रवि आठोड़े, मीलचंद जोशी, सह सचिव निलेश जोशी, रूपक मिसार, सुनील ठाकरे, मुन्ना नाकतोड़े, जगदीश ठाकरे,
द्वारका ठाकरे, डी डी ठाकरे, संध्या नाकतोड़े, शैल नाकतोड़े, रानी ठाकरे, वनीता ठाकरे, अंजू अनमोले, रीता ठाकरे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।