परिवहन सुविधा केन्द्र संचालन, आवेदन 31 तक
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले के गुरूर, डौण्डी एवं दल्लीराजहरा में परिवहन सुविधा केन्द्र के संचालन हेतु 31 मार्च 2025 तक आवेदन आमंत्रित की गई है।

बालोद। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले के गुरूर, डौण्डी एवं दल्लीराजहरा में परिवहन सुविधा केन्द्र के संचालन हेतु 31 मार्च 2025 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। उन्होंने बताया कि परिवहन केन्द्र के संचालन हेतु व्यक्ति, संगठन, संघ, पंजीकृत स्व-सहायता समूह, सहकारी समिति या कोई भी विधिक इकाई पात्र होंगें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला परिवहन कार्यालय बालोद में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।