आईपीएल 2023: मुंबई और लखनऊ के बीच मकुाबला 16 को
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आज 16 मई को शाम 7.30 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 63वां मुकाबला खेला जाएगा।

दिल्ली । लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आज 16 मई को शाम 7.30 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 63वां मुकाबला खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। मुंबई जहां 12 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है तो वहीं लखनऊ की टीम 12 में से 6 मुकाबले जीतकर 13 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।
मुंबई पिछले दो मुकाबलों में आरसीबी और गुजरात को हराकर जीत के रथ पर सवार है तो लखनऊ ने भी पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों का दो बार आमना-सामना हुआ है। पिछले सीजन में खेले गए इन दोनों ही मैचों में लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
इस आईपीएल सीजन में आज दोनों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि लखनऊ मुंबई का विजय रथ रोक पाती है या नहीं।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच रिपार्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। तेज गेंदबाज नई गेंद से घातक साबित हो सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 158 रन है।
ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है। मैच के दौरान लखनऊ में मौसम साफ रहेगा।
भारतीय समयानुसार, लखनऊ और मुंबई के मैच का सीधा प्रसारण आप आज 16 मई को शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा।
इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, विष्णु विनोद, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, आकाश मधवाल, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ।
लखनऊ सुपरजायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम और दीपक हुड्डा।