क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों के हक का पानी संयंत्रों को देने की साजिश : विनोद चंद्राकर
समोदा बैराज से पिकाडिली शराब फैक्ट्री तथा गोपालपुर एनीकेट से करणीकृपा संयंत्र को पानी दिये जाने का विरोध क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के किसान व ग्रामीण कर रहे हैं।

महासमुंद । समोदा बैराज से पिकाडिली शराब फैक्ट्री तथा गोपालपुर एनीकेट से करणीकृपा संयंत्र को पानी दिये जाने का विरोध क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के किसान व ग्रामीण कर रहे हैं। इसके बाद भी इन संयंत्रों द्वारा फैक्ट्री तक पानी लाने के लिए पाइन लाइन कार्य जनभावनाओं के विरूद्ध किया जा रहा है। पिकाडिली शराब फैक्ट्री तक समोदा बैराज से पानी लाने हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य अछोली पुरानी बस्ती तक पहुँच चुकी है। क्षेत्र के ग्रामीणों के विरोध के बाद भी इन संयंत्रों का दुस्साहस भाजपा सरकार के संरक्षण में बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की प्राथमिकता आम जनता, किसानों की नहीं अपितु बड़े उद्योगपतियों को हित पहुँचाना रह गया है।
उक्त बातें पूर्व संसदीय सचिव छ.ग. शासन व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पिकाडिली शराब फैक्ट्री तक समोदा बैराज से पानी लाने हेतु अनवरत रूप से जारी पाइप लाइन विस्तार तथा गोपालपुर एनीकेट से करणीकृपा संयंत्र को पानी दिये जाने के निर्णय को लेकर कहा। उन्होंने कहा कि करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड खैरझिटी के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का संचालन प्रारंभ हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के शासन में उक्त संस्थान को किसी भी तरह से कोडार एवं अन्य जल स्त्रोतों से पानी नहीं दिया गया था। वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जारी स्वीकृति पत्र क्र. एलटीडीएन 20240048 दिनांक 29.10.2024 द्वारा गोपालपुर एनीकट से पानी दिये जाने का आदेश दिया गया है। इस एनीकेट को शहीद वीर नारायण सिंह जलाशय (कोडार बांध) से निकलने वाले कोडार नाले पर एनीकेट का निर्माण आम जनता के निस्तारी एवं भू-जल स्त्रोत को बढ़ाने के लिये किया गया है। उपरोक्त संस्था को गोपालपुर एनीकेट से पानी दिया जाना आम जनता के साथ धोखा है।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि करणी कृपा संयंत्र द्वारा गोपालपुर एनीकेट में इंटकवेल निर्माण कर किसानों के खेत एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से पाइपलाइन डालकर संस्थान तक पानी पहुँचाया जाना प्रस्तावित है। केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ दोनों जगह भाजपा की सरकार है, इसी कारण आम जनता के हित को नजर अंदाज करते हुये करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड खैरझिटी को राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 53 के किनारे से पाइपलाइन बिछाने एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एनीकेट से पानी दिये जाने की अनुमति दी गई है। उक्त संस्थान द्वारा अब तक जल संसाधन संभाग महासमुंद से अनुबंध नहीं किया गया है, लेकिन इंटकवेल एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जल संसाधन संभाग महासमुन्द आंख बंद कर चुप है, जबकि बिना अनुबंध किये एनीकेट पर इंटकवेल का निर्माण नहीं किया जा सकता।
48 गाँवों तक नहीं पहुँच पाएगा पानी
श्री चंद्राकर ने कहा कि समाेदा बैराज से तुमगाँव-सिरपुर क्षेत्र के 48 ग्रामों को पानी दिये की योजना को विफल करने का प्रयास किया जा रहा है। साय सरकार ने जानबूझकर पिकाडिली शराब फैक्ट्री को इसी बैराज से पानी देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। वर्तमान में फैक्ट्री द्वारा अपना निजी इंटकवेल निर्माण किया जा चुका है। इसके अलावा पाइप लाइन भी बिछाया जा रहा है, जो अछोली के बस्ती तक पहुँच चुकी है। इस फैक्ट्री को यहां से पानी देने पर क्षेत्र के ग्रामों को पानी देने की जो योजना है वह कभी सफल नहीं हो पाएगा। 48 ग्रामों तो क्या 18 गाँवों तक भी पानी पहुँच पाना मुश्किल है।
एनीकेट के माध्यम से कोडार का पानी देने की साजिश :
भाजपा शासन द्वारा प्रत्यक्ष रूप से शहीद वीर नारायण सिंह जलाशय (कोडार बांध) से पानी न देकर उक्त संस्थान को अप्रत्यक्ष रूप से इसी जलाशय का पानी गोपालपुर एनीकेट के माध्यम से दिये जाने की स्वीकृति दी गई है। आम जनता एवं किसान इस स्वीकृति आदेश को लेकर आक्रोशित हैं, छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग उक्त आदेश को तत्काल निरस्त करे, क्योंकि जब उक्त एनीकेट से किसानों को कृषि कार्य हेतु पानी नहीं दिया जाता, फिर उक्त औद्योगिक संस्थान को पानी दिये जाने की स्वीकृति क्यों दी गई है। इससे स्पष्ट है, कि प्रदेश में भाजपा की सरकार किसान विरोधी एवं आम जनता के हितों से इनका कोई लेना-देना नहीं है।