रायपुर में 1.49 लाख की हीरोइन (चिट्टा) के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में नया बायपास रोड पंजाबी ढाबा के सामने पुलिस ने 14 ग्राम 09 मिलीग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।

रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में नया बायपास रोड पंजाबी ढाबा के सामने पुलिस ने 14 ग्राम 09 मिलीग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में सिलवेस्टर रोजेश (34) और विजय सिन्हा (39) शामिल हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से प्लास्टिक की पुड़ियों में छिपाकर रखी गई चिट्टा बरामद की गई।
बरामद सामग्री की कीमत करीब ₹1.49 लाख है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(B) के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि शहर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।