भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला, बहन ने लाइट जलाकर देखा खौफनाक मंजर – बिजली बिल बना खूनी विवाद की वजह
गुढ़ियारी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,

रायपुर, 1 जून 2025 | गुढ़ियारी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बड़े भाई ने बिजली बिल को लेकर हुए विवाद के चलते छोटे भाई पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया।
घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक, अशोक नगर की है, जहां निवासी दुर्गा तिवारी (32) रात में अपने घर में सो रहा था। देर रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच उसका बड़ा भाई पुरषोत्तम तिवारी (35) हथौड़ा लेकर उसके ऊपर टूट पड़ा। सोते हुए दुर्गा के सिर पर लगातार वार किए गए।
हमले की आवाज सुनकर पास के कमरे में सो रही उसकी बहन रुक्मणि तिवारी (40) घबरा गई। जब उसने लाइट जलाकर देखा, तो भाई अपने ही भाई को हथौड़े से बेरहमी से मार रहा था। रुक्मणि के शोर मचाने पर आरोपी ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भागी और भारत माता चौक पहुंचकर गश्ती पुलिस टीम को सूचना दी।
ताला तोड़कर पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलने पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने घर के मुख्य गेट को ताला लगाकर बंद कर दिया था। पुलिस ने गेट तोड़कर गंभीर रूप से घायल दुर्गा तिवारी को डायल 112 की मदद से मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे DKS अस्पताल रेफर किया गया। वर्तमान में दुर्गा तिवारी वेंटिलेटर पर है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दो दिन पहले हुआ था बिजली बिल को लेकर झगड़ा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो दिन पहले घर में ₹2100 का बिजली बिल आने को लेकर भाइयों में कहासुनी हुई थी, जो आगे जाकर हिंसक झगड़े में बदल गई। बहन रुक्मणि तिवारी की रिपोर्ट पर गुढ़ियारी थाने में अपराध क्रमांक 284/25, धारा 109 BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।