प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर फरार आरोपी गिरफ्तार – थाना पुरानी बस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता
थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

रायपुर, 31 मई 2025 // थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीते तीन महीने से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी रमेश गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता (उम्र 59 वर्ष), निवासी चंडी नगर, थाना तेलीबांधा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में की गई है।
13 फरवरी 2025 को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत बीएसयूपी कॉलोनी भाटागांव निवासी तोमन लाल निषाद द्वारा सूचना दी गई कि ब्लॉक नंबर 12 के मकान नंबर 32 का दरवाजा बाहर से बंद है और भीतर से तेज़ बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दरवाजा खोलने पर अंदर श्रीमती गीता यादव (उम्र 40 वर्ष) का शव मृत अवस्था में पाया गया। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया गया कि मृत्यु दो से तीन दिन पूर्व हुई थी।
शव को एम्स हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया, जहाँ पीएम कराया गया। रासायनिक परीक्षण हेतु बिसरा राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया। पीएम रिपोर्ट व लैब रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि मृतिका को अधिक मात्रा में शराब व एसिड (फिनायल) पिलाकर उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।
प्रेम संबंध में हत्या की पुष्टि:
विवेचना के दौरान गवाहों के कथनों और साक्ष्यों से पता चला कि मृतिका और आरोपी रमेश गुप्ता के बीच प्रेम संबंध था, और दोनों बीएसयूपी कॉलोनी में एक साथ रहते थे। 12 फरवरी 2025 की रात दोनों ने साथ मिलकर शराब पी, जिसके बाद चरित्र को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने मृतिका को अत्यधिक शराब व फिनायल पिलाकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।
मुखबिर की सूचना से मिली सफलता:
थाना पुरानी बस्ती की टीम द्वारा निरंतर आरोपी की तलाश की जा रही थी। दिनांक 30 मई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रमेश गुप्ता बस स्टैंड भाटागांव क्षेत्र में घूम रहा है। तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।
साक्ष्य के आधार पर की गई गिरफ्तारी:
आरोपी के कब्जे से फिनायल और मृतिका की मोटरसाइकिल जब्त की गई। अपराध क्रमांक 221/2025, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना पुरानी बस्ती के निरीक्षक योगेश कुमार कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक घना राम बघमार, आरक्षक सुनील शुक्ला, भुनेश्वर ठाकुर और अनिल चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।