चिटफंड घोटाले में बड़ी सफलता: लाखों की ठगी कर फरार चल रहा डायरेक्टर शैलेष भोईर पुणे से गिरफ्तार
रायपुर पुलिस को चिटफंड ठगी के एक बड़े मामले में बड़ी सफलता मिली है।

रायपुर, 31 मई 2025
रायपुर पुलिस को चिटफंड ठगी के एक बड़े मामले में बड़ी सफलता मिली है। साईं प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर शैलेष अमृत भोईर को महाराष्ट्र के पुणे शहर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 2019 से लगातार फरार चल रहा था और लाखों रुपये की धोखाधड़ी में शामिल था।
क्या है पूरा मामला?
वर्ष 2019 में रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित साईं प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। कंपनी के डायरेक्टर्स – बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर और शैलेष भोईर – पर आरोप था कि इन्होंने आम लोगों से दोगुना रिटर्न और उच्च ब्याज दरों का लालच देकर लाखों रुपये निवेश कराए।
एफआईआर विवरण:
* अपराध क्रमांक: 262/2019
* धारा: 420, 34 भादवि.
* अन्य अधिनियम: छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 तथा प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 6
कंपनी के डायरेक्टर्स ने निवेशकों से पैसा लेकर योजनाएं बंद कर दीं और फरार हो गए। इससे निवेशकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
पूर्व में इसी केस में तीन अन्य डायरेक्टर्स – बाला साहब भापकर, वंदना भापकर और शशांक भापकर – को रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन शैलेष भोईर घटना के बाद से फरार था और लगातार स्थान बदल रहा था।
तकनीकी विश्लेषण से पकड़ा गया आरोपी
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम लगातार आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। टीम को तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि शैलेष भोईर पुणे में छिपा हुआ है। इसके बाद एक विशेष टीम को पुणे भेजा गया।
टीम का नेतृत्व
* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते
* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री संदीप मित्तल
* उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री संजय सिंह
* निरीक्षक नरेश पटेल
टीम ने पुणे में कैंप कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे चिंचवाड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
---
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
* नाम: शैलेष अमृत भोईर
* पिता का नाम: अमृत भोईर
* उम्र: 34 वर्ष
* निवास: भोईर आली, केशव नगर, नानाई कृपा, चिंचवाड़, जिला पुणे, महाराष्ट्र
---
कार्रवाई में शामिल टीम
इस सफलता में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय सहित टीम के सदस्य बसंती मौर्य, घनश्याम साहू, चिंतामणि साहू, महेंद्र राजपूत, रविकांत पांडेय, राजकुमार देवांगन, विक्रम वर्मा, राजेंद्र तिवारी, नितेश राजपूत, और अभिषेक सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उपनिरीक्षक डी.डी. मानिकपुरी एवं सउनि. राजेंद्र गौतम ने भी कार्रवाई में सहयोग किया।
---
वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश और अगली कार्रवाई
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा फरार चिटफंड आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में भी सक्रिय है और निकट भविष्य में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।