सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता श्री रामजीलाल अग्रवाल का निधन, अंतिम यात्रा 25 मई को**
अत्यंत दुःखद समाचार है कि वरिष्ठ समाजसेवी, गौ सेवक एवं अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रामजीलाल जी अग्रवाल का आज प्रातः निधन हो गया।

रायपुर। अत्यंत दुःखद समाचार है कि वरिष्ठ समाजसेवी, गौ सेवक एवं अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रामजीलाल जी अग्रवाल का आज प्रातः निधन हो गया। वे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पूज्य पिताश्री थे। श्री रामजीलाल जी अग्रवाल का जीवन समाज सेवा, धर्म और संस्कारों के प्रति समर्पित रहा। उनके निधन से पूरे समाज में शोक की लहर है। उनका स्नेहिल मार्गदर्शन सदैव उनके परिजनों और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। अंतिम यात्रा कल 25 मई, रविवार को प्रातः 10 बजे रामजी वाटिका, मौलश्री विहार, वी.आई.पी. रोड स्थित निवास से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।