पं. विवेक शर्मा की मधुर आवाज़ में गूंजा नया जस भजन – डोंगरगढ़ की वादियों से क्रिएटिव विज़न की भक्ति प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ की भक्ति संगीत परंपरा को नया आयाम देते हुए क्रिएटिव विज़न ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया जस भजन रिलीज़ किया है।

पं. विवेक शर्मा की मधुर आवाज़ में गूंजा नया जस भजन – डोंगरगढ़ की वादियों से क्रिएटिव विज़न की भक्ति प्रस्तुति

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ की भक्ति संगीत परंपरा को नया आयाम देते हुए क्रिएटिव विज़न ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया जस भजन रिलीज़ किया है। इस भजन को स्वर दिए हैं प्रदेश के लोकप्रिय गायक पं. विवेक शर्मा ने, जिनकी मधुर आवाज़ श्रोताओं को मां जगदंबा की भक्ति में सराबोर कर रही है।

इस गीत के गीतकार वेदप्रकाश नगारची हैं, जबकि संगीत संयोजन विवेक निलेश शर्मा का है। वीडियो में रविकांत साहू और योगिता गंधर्व की सशक्त अदाकारी देखने को मिलती है। कोरियोग्राफर संदीप भारती ने भजन की प्रस्तुति को और भी आकर्षक बनाया है।

भजन की शूटिंग डोंगरगढ़ की खूबसूरत वादियों* में की गई है, जिसने गीत को आध्यात्मिक रंग देने के साथ-साथ दृश्यात्मक सौंदर्य भी प्रदान किया है। शूटिंग और एडिटिंग का जिम्मा *राकेश चंद्रवंशी ने संभाला है।

इस भक्ति गीत के *निर्माता दिग्विजय वर्मा हैं। भजन रिलीज़ होते ही इसे दर्शकों का अपार प्यार मिलने लगा है और सोशल मीडिया पर लोग इसे श्रद्धा भाव से साझा कर रहे हैं।

क्रिएटिव विज़न की यह प्रस्तुति भक्तिमय संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हो रही है।