शासकीय स्कूल ग्राम पंचायत के सामने भरा पानी फिर भी पंचायत मौन
हर साल की तरह इस साल भी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा चुप्पी साधे बैठे हैं नाही गांव के सरपंच को इसकी चिंता है

रायपुर। धरसींवा- पूरा मामला ग्राम पंचायत बोरियाकला का। बता दें कि ग्राम का मुख्य चौक जहां से पूरे ग्रामवासीयों का दिनचर्या जहां से शुरू होता है पंचायत भवन चौक और जहां बच्चों का भविष्य का शुरुआत होता है I जिसे विद्या का मंदिर कहते हैंI हर साल की तरह इस साल भी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा चुप्पी साधे बैठे हैं नाही गांव के सरपंच को इसकी चिंता है और ना ही प्रशासन के विभागीय अधिकारियों को लगातार 5 सालों से ग्रामीणों द्वारा पंचायत में कई बार शिकायत भी हो चुका हैI और लिखित में आवेदन भी दे चुके हैं इसके बावजूद भी पंचायत प्रतिनिधि मौन धारण कर बैठे हैं।