कल होगा मयारू फुलकैना रिलीस

वायरल सिंगर मालती निषाद और संजय नारंग

कल होगा मयारू फुलकैना रिलीस

रायपुर - क्रिएटिव विज़न के बैनर तले बने गीत मयारू फुलकैना कल सुबह ७ बजे क्रिएटिव विज़न के यूट्यूब चैंनले में होगा 
जिसमे स्वर दिए है वायरल सिंगर मालती निषाद और संजय नारंग जिसमे  किस कुमार ने गीत को बखूबी लिखा है साथ ही संगीत में तेजप्रकाश कुर्रे ने दिए है किस कुमार का कहना है की यह रचना उसके लिए ऐतिहासिक रचना है उन्होंने इस गीत को लिखने में बाकि की अपेक्षा ज्यादा मेहनत किये है बता दे की किस कुमार फिल्मो के स्क्रिप्ट राइटिंग करते है हल ही में उनकी एक फिल्म रिलीस हुई है 
गायक संजय नारंग का कहना है की उनका ५० से भी ज्यादा गीत यूट्यूब में आ चूका है इस गीत से उनको बहुत ज्यादा उम्मीद है मालती निषाद
बहुत ही वायरल सिंगर है जो हल ही में मोर छैया भुइँया के गीत को अपने खेत में गए हुआ वीडियो बनाये थे जो बहुत ज्यादा वायरल हुआ है 
भूपेश लिल्हारे और अंजलि राजम इस गीत के कलाकार है सतीश साहू कोरियोग्राफर है सतीश साहू फोक डांस के लिए प्रसिद्द है वो पहले लोक रंग अर्जुन्दा  के मुख्य अभिनेता थे इस गीत में छत्तीसगढ़ के नामी कैमरा पर्सन राजू देवदास ने छायांकन का कामन सम्हाले है 
मयारू फुलकैना बागबाहरा के सूंदर वादियों में शूट किया गया है